भोजपुरी सिने जगत के गायकी की सिरमौर व सुपरस्टार पवन सिंह का छठ गीत "धनिया हमार नया बाड़ी" रैली होते ही वायरल हो गया है। साथ ही अभिनेत्री नीलम गिरि के परफॉर्मेंस एवं लुक की काफी तारीफ की जा रही है।

भक्ति भाव व श्रद्धा पूर्ण यह छठ गीत श्रोताओं के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। म्यूज़िक कम्पनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी द्वारा यह गीत रिलीज होते ही यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है, जोकि छठ गीतों में लोकप्रियता के शिखर की ओर बढ़ रहा है। यह वीडियो गीत सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है।
इस गीत को पवन सिंह ने अपने अलग अंदाज में गाया है। वे गाने में माँ छठी से विनती कर रहे हैं और आशीर्वाद की प्रार्थना कर रहे हैं। भोजपुरी म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज हुआ यह छठ गीत दर्शकों और श्रोताओं द्वारा बेहद साराहा जा रहा है। अब जबकि छठ पर्व की तैयारियों में लोग लगे हुए हैं ऐसे में रिलीज हुआ एक बेहतरीन गीत है। इस गीत को आजाद सिंह व श्याम देहाती ने और संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं। वीडियो निर्देशक रवि पंडित हैं। परिकल्पना दीपक सिंह का है। रिकॉर्डिस्ट अविनाश सिंह हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/38Ty3oC