लॉक डाउन के बाद जब से सिनेमा इंडस्ट्री पटरी पर वापस लौटी है, तब से ऐसे कई स्टार हैं, जिनके हिस्से में आज एक से बढ़कर एक फिल्में हैं। वैसी ही एक भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री जोया खान हैं, जिनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई। इसको लेकर जोया काफी खुश भी हैं और कहती हैं कि वे लकी हैं, क्योंकि उनका काम निर्माता - निर्देशकों को पसंद आ रही है।

जोया यूपी के एक छोटे से जिले देवरिया की रहने वाली हैं, लेकिन उनका जिद्द और जुनून उन्हें माया नगरी में अपने ख्वाब पूरे करने को ले आया, जहाँ वो आज इसे बखूबी जी रही हैं। जोया बचपन से ही फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन तब यह इतना आसान नहीं था। लेकिन अपने मजबूत इरादों के साथ वे मुंबई आयीं और फिर अपना स्ट्रगल शुरू किया। बेहद मेहनत करने के बाद आखिरकार उन्हें फ़िल्में मिलने लगी। जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज उनके पास कई फिल्में हैं।
फिलहाल तो वे अभी दिलीप गुलाटी की मोस्ट अपकमिंग हिंदी फिल्म न्याय द जस्टिस की शूटिंग मुंबई मे कर रही हैं। वहीं, निर्देशक ब्रज भूषण की फ़िल्म टीनएज लव स्टोरी रिलीज हो चुकी है। इस फ़िल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। खासकर जोया की अभिनय को इस फ़िल्म में सबों ने सराहा। वे इस फ़िल्म में बतौर लीड थी।
वहीं, जोया फ़िल्म एक छैला 6 लैला में भी नज़र आने वाली हैं, जिसके निर्देशक रजनीश त्यागी हैं। इसके अलावा वे बबलू गद्दी की फ़िल्म आँचल , सुपर स्टार खेसारीलाल यादव को लेकर बनी निर्देशक देव पांडेय की फ़िल्म बाप जी और मशहूर निर्देशक विष्णु शंकर बेलू की फ़िल्म राज महल बेहद अहम किरदार में हैं। इतना ही नहीं जोया इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग करने वाली हैं, जिनमें अभीनेता अरविंद अकेला कल्लू निर्देशक चंदन उपाध्याय की फ़िल्म कल्लू की दुल्हनिया और राज किशोर प्रसाद राजू की फ़िल्म सिंघासन मुख्य हैं। जोया की माने तो इन फिल्मों के अलावा भी उनके पास और कई फिल्मों के ऑफर हैं, जिसकी जानकारी भी वे जल्द साझा करेंगी।

आप को बता दू की जोया खान पवन सिंह ,खेसारी लाल यादव ,अमरीश सिंह ,प्रदीप पांडेय चिंटू ,आदित्य मोहन के साथ कई Video Album अल्बम के गानो मे नज़र आ चुकी है .
![]() |
| Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/35iwBKg


