#CyberCrime : बेटी की शादी के लिए जमा रूपयों को साइबर अपराधियों ने उड़ाया | #NayaSaberaNetwork

  • भुक्तभोगी लगा रहा बैंक शाखा और स्थानीय थाने का चक्कर
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के जंघई रोड पर स्थित यूनियन बैंक आफ इण्डिया के एटीएम से साइबर अपराधियों ने खाताधारक के खाते से 2 लाख 93 हजार उड़ा दिया। घटना की जानकारी होते ही भुक्तभोगी परेशान होकर बैंक शाखा और थाने में घटना की लिखित शिकायत किया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
#CyberCrime : बेटी की शादी के लिए जमा रूपयों को साइबर अपराधियों ने उड़ाया | #NayaSaberaNetwork


बताते हैं कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के समसपुर निवासी सुरेश चन्द्र मौर्य का स्थानीय मुंगराबादशाहपुर शाखा में एक बचत खाता संख्या 345702010042766 चल रहा था जिसमें सुरेश ने अपनी पुत्री की शादी के लिए खेतीबाड़ी की कमाई से एकत्र करके 2 लाख 98 हजार 5 सौ रुपए जमा किए थे। लॉकडाउन के चलते शादी टल गयी। इसी बीच सुरेश को पारिवारिक जरूरत के लिए रूपयों की आवश्यकता हुई तो सुरेश ने 22 सितम्बर को अपने उक्त बचत खाते से 5 हजार रुपए मुंगराबादशाहपुर के जंघई रोड स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से जाकर निकाल लिया। फिर जब उसे दुबारा 31 अक्टूबर को रुपयों की जरूरत पड़ी तो वह फिर अपने उक्त बचत खाते से एटीएम कार्ड द्वारा उसी एटीएम मशीन में पैसा निकालने गया। जब उसने अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाया तो उसके खाते में महज 8 सौ 93 रुपए बचे थे यह जानकारी होते ही सुरेश के पैरों तले जमीन खिसक गयी। सुरेश भागकर यूनियन बैंक की शाखा में गया और शाखा प्रबन्धक से पूरी बात बतायी तो शाखा प्रबन्धक सौमित्र मण्डल ने सुरेश का खाता चेक करके बताया कि उसके खाते से 43 बार में कुल 2 लाख 93 हजार रुपए एटीएम हैकरों द्वारा निकाल लिया गया है। भुक्तभोगी सुरेश ने अपने साथ घटी घटना के सम्बन्ध में यूनियन बैंक की स्थानीय शाखा एवं मुंगराबादशाहपुर थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराया है। समाचार लिखे जाने तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी।
इस सम्बन्ध में शाखा प्रबन्धक से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल फोन बन्द बता रहा था।

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से असत्य पर सत्य के जीत का पर्व विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/35XXRwQ
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534