नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा का उपचुनाव भले ही खत्म हो गया हो लेकिन प्रत्याशियों के समर्थक इच्छानुसार मतदान न होने पर एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं। ताजा मामला बख्शा थाना क्षेत्र के कोहड़े सुल्तानपुर गांव का है। आरोप है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निर्दल प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह के समर्थकों को मारपीट दिया। थाने पर सुनवाई न होने पर पीड़ित पक्ष कलेक्ट्रेट पहुंच गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू कलेक्ट्रेट पहुंच गये। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट हुई है और कोटे को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है। चुनावी रंजिश भी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें।
गौरतलब हो कि बख्शा थाना क्षेत्र के कोहड़े सुल्तानपुर गाँव में शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्ष के दो महिलाओं सहित दर्जन भर लोग घायल हो गए। मारपीट में दोनों पक्षों का अलग-अलग आरोप है। उक्त गाँव निवासी घायल आकाश यादव ने तहरीर दिया है कि गाँव में ही चिखुरी निषाद की समोसा की दुकान है। समोसा लेने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं होने लगा जबकि निषाद पक्ष के घायल मनीष निषाद का कहना हैं कि विपक्षी कोटेदार हैं राशन लेने गए थे जहां वाद-विवाद पर कोटेदार पक्ष से विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में एक पक्ष के आकाश यादव, धर्मेन्द्र यादव, राहुल यादव, वृद्ध नाटे यादव, अवनीश यादव तथा दूसरे पक्ष के मनीष निषाद, आदर्श निषाद, अंकित निषाद, बॉबी निषाद एवं दो महिलाओं सहित कुल दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप यह है कि थाने पर कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद निषाद पक्ष से घायल लोग कलेक्ट्रेट पहुंच गये। इधर सूचना मिलते ही एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू भी मौके पर पहुंच गये। अपने कार्यकर्ताओं के साथ हुई इस घटना से वह भी आक्रोशित दिखे। उन्होंने तत्काल सीओ सदर से फोन पर बातचीत की और मौके पर बुलाया। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी के लोगों ने मारपीट की। कोटे का विवाद है और इसे चुनावी रंजिश भी कह सकते है। महिलाओं, युवाओं, बच्चों को बेरहमी से मारा—पीटा गया इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। फिलहाल पुलिस घायलों का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है।
वहीं इस मामले में सीओ सदर का कहना है कि आपसी मारपीट का मामला है, उचित कार्रवाई की जा रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3p59rPy
Tags
recent



