नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव के पास एमएलसी चुनाव प्रचार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। घटना शनिवार की रात लगभग 11-30 की है।
जानकारी के अनुसार शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के असरफपुर गांव निवासी बृजेश कुमार 36 वर्ष पुत्र रामदेव अपने किसी रिश्तेदार के दाह संस्कार से वापस लौट रहे थे कि उक्त स्थान पर प्रचार वाहन की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ हीं उपचार हेतु उसे शाहगंज स्थित निजी अस्पताल ले गये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। युवक के मौत से परिवार में कोहराम मच गया। प्रकरण में पुलिस मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही कर रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3nKAKgv
Tags
recent


