शेर बहादुर यादव
बरईपार, जौनपुर। सिकरारा थाना के भीलमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत हरिरामपुर गांव निवासी इंद्रमणि यादव से चेन व ब्रेसलेट को बदमाश छीनकर फरार हो गए। उक्त गांव निवासी हर रोज की भांति सोमवार को सुबह सवा पांच बजे मॉर्निगवाक पर घर से तीन सौ मीटर दूर पक्की सड़क पर जैसे ही पहुंचे थे कि सामने एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर पहुँचे और जब तक कुछ समझते कि एक युवक बाइक पर बैठकर स्टार रखा और दो लोग ने उक्त व्यक्ति के साथ मारपीट कर गोली मारने की धमकी देकर सोने की चेन व ब्रेसलेट छीन लिए छीना झपटी में चैन का कुछ भाग हाथ में ही रह गया पूछे जाने पर बताया गया कि कुल सोना 30 ग्राम था जिसकी कीमत लाखों में थी। हल्ला सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक बदमाश बरईपार की तरफ बाइक से भाग निकले। गांव के कुछ युवकों द्वारा पीछा भी किया गया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। खबर लिखे जाने तक पीडि़त व्यक्ति द्वारा थाने पर कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई थी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3pCv7mu
Tags
recent