नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सहायक महानिरीक्षक निबंधन ने बताया कि आमजन की सुविधा के दृष्टिगत महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के समस्त अधिकृत संग्रह केंद्रों को 100 रूपये से कम मूल्य के स्टाम्प पत्र निर्गत/जारी किए जाने के लिए आदेशित कर दिया गया है और इस प्रकार अब कोई भी व्यक्ति किसी कीमत का ई-स्टाम्प पत्र, किसी भी अधिकृत संग्रह केंद्र, जिसमें बैंक भी शामिल है से क्रय कर सकता है।
इस संबंध में यह भी संज्ञानित कराया गया है कि ई-स्टाम्प पत्रों की कानूनी मान्यता, उसी प्रकार की है, जैसे कि जनरल स्टाम्प की। वर्तमान में जौनपुर में ई-स्टाम्प की प्राप्ति के लिए कुल 21 अधिकृत संग्रह केंद्र हैं तथा कलेक्ट्रेट परिसर में या सुविधा उपलब्ध है। किसी भी कार्य के लिए स्टाम्प खरीद का कोई भी इच्छुक व्यक्ति किसी भी अधिकृत संग्रह केंद्र से किसी भी कीमत का ई-स्टाम्प बहुत ही आसानी से खरीद कर, अपने प्रयोग में ला सकता है। ई-स्टाम्प खरीद के संबंध में किसी भी व्यक्ति को यदि कोई परेशानी आती है तो वह सहायक महानिरीक्षक निबंधन प्रवीण कुमार सिंह (मोबाइल नंबर 9415181750) एवं उपनिबंधक सदर संतोष कुमार सिंह (मोबाइल नंबर 7376833992) पर संपर्क कर सकता है। उसकी समस्या का त्वरित निदान किए जाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। स्टांपों की खरीद व बिक्री के विषय को मंत्री स्टांप एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रविंद्र जायसवाल द्वारा अत्यंत संवेदनशीलता से ले रहे हैं तथा मंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि स्टांप के विषय में किसी भी तरह की अनियमितता/भ्रष्टाचार में नहीं होगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3lKYksJ
Tags
recent