नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं एमपी सिंह जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संरक्षण व कुशल निर्देशन एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मो. फिरोज सिविल जज सीडि/प्रभारी सचिव ने बन्दियों को मौलिक एवं संवैधानिक अधिकारों की जानकारी प्रदान करायी। साथ ही महिला बन्दियों के लिए नालसा द्वारा चलायी जा रही योजना के बारे में बताते हुए कहा कि राज्य प्राधिकरण के निर्देशानुसार उनके मुकदमों की अद्यतन स्थिति की जानकारी के साथ जिला प्राधिकरण द्वारा गरीब, असहाय एवं अक्षम व्यक्तियों को निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान कर विधिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। अपनी समस्याओं को जिला प्राधिकरण को अवगत करावें, ताकि समय से उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जा सके। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 के नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक, अन्य सहकर्मी, जेल पीएलवी, पुरूष, महिला आदि बन्दीगण उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3nBbBVk
Tags
recent


