नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सेवईनाला से होकर गौराबादशाहपुर बाजार तक जाने वाली मार्ग की स्थिति इस समय एकदम जर्जर हो गयी है जिसके चलते उस मार्ग पर चलना एकदम मुश्किल हो गया है जबकि उस मार्ग से होकर जफराबाद, जलालपुर, सिरकोनी तक के लोग आवागमन करते हैं। उक्त मार्ग की दशा शराब होने से लोग वाहन की बात तो दूर पैदल चलने में घबराते हैं।
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार जहां शासन विकास के तमाम नारे लगा रहा है, वहीं इस मार्ग की दशा देखकर ग्रामीणों ने सरकार की आलोचना किया है। साथ ही लोगों ने कहा कि वर्तमान केसल जातिवाद की भावना से काम कर रही है। विकास के नाम पर केवल फटे कपड़े पर चत्ती के सामान मार्ग पर टूटे पत्थर डलवाकर छोड़ दिया जा रहा है। उस मार्ग की दशा को देखकर नागरिकों ने शासन-प्रशासन से मांग किया कि उस मार्ग को ठीक नहीं कराया गया तो दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। देखना यह है कि क्या शासन-प्रशासन उस मार्ग पर ध्यान देता है या नहीं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3eg3k5Y
0 Comments