नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर के वरिष्ठ सदस्य सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए लायन्स क्लब इंटरनेशनल प्रेसिडेंशियल अवार्ड 2019-20 से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड की घोषणा लायन्स क्लब के मुख्यालय अमेरिका में इंटरनेशनल प्रेसिडेंट जूंग युल चोई द्वारा किया गया।
उक्त अवार्ड को प्रयागराज में मण्डल के कार्यक्रम में इंटरनेशनल डायरेक्टर जेपी सिंह, पूर्व इन्टरनेशनल डायरेक्टर डा. जगदीश गुलाटी, मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन डा. क्षितिज शर्मा, इंटरनेशनल डायरेक्टर इंडोरसी जितेन्द्र सिंह चौहान ने सै. मोहम्मद मुस्तफा को प्रदान किया जिसके अन्तर्गत मेडल व प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया।
अवार्ड लेकर जौनपुर पहुंचने पर संस्था के सदस्यों ने मो. मुस्तफा का स्वागत किया जहां मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन डा. क्षितिज शर्मा ने कहा कि मुस्तफा सदैव समर्पित होकर कार्य करते हैं। उनकी कड़ी मेहनत और समाज के लिए की गई सेवाएं व सद्भाव के लिए किया गया प्रयास दुनिया के लिए एक उदाहरण है।
इसी क्रम में दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने कहा कि यह लायन्स परिवार के साथ पूरे जौनपुर के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर लायन्स क्लब जौनपुर अध्यक्ष सोना बैंकर, सचिव अनिल गुप्ता, रीजन चेयरमैन अशोक मौर्य, जोन चेयरमैन रामकुमार साहू, शत्रुघ्न मौर्य, सुरेश चन्द्र गुप्ता, लायनेस अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, डा. वीएस उपाध्याय, डा. अजीत कपूर, डा. एनके सिन्हा, डा. मदन मोहन वर्मा, डा. विकास रस्तोगी, अनिल वर्मा, सोमेश्वर केसरवानी, अरु ण त्रिपाठी, मनोज चतुर्वेदी, राकेश श्रीवास्तव, शकील अहमद, राजेन्द्र कपूर आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3nYmX6h
Tags
recent