- अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली का एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह द्वारा अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसपी ग्रामीण द्वारा बड़े ही बारीकी से निरीक्षण करते देख कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया।
बताते हैं कि सोमवार को एसपी ग्रामीण के कोतवाली पहुंचते ही सबसे पहले कोतवाली में रखा गया असलहे का बड़े ही बारीकी से एक-एक करके निरीक्षण किया। उक्त अधिकारी द्वारा बारीकी से निरीक्षण करते देख अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। असलहे का निरीक्षण करने के बाद कोतवाली में अभिलेखों व असलहों के रख-रखाव का निरीक्षण करने के बाद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते देखे गये। असलहे एवं कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद अभिलेखों का बिंदुवार निरीक्षण करते हुए लंबित विवेचना के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद उसे हर हालत में समय सीमा के अंदर विवेचना पूर्ण करने का निर्देश दिये।
कोतवाली का निरीक्षण करने के बाद एसपी ग्रामीण ने क्षेत्र कोतवाल सहित सभी एसआई एंव कांस्टेबलों से क्षेत्र के बारे में एक-एक करके जानकारी हासिल करने के बाद निर्देश दिया कि क्षेत्र में बारीकी निगाहे रखने का निर्देश दिए।इस दौरान सीओ विजय सिंह भी मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3noMEfG
Tags
recent



