रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेहटी गांव में गुरुवार की शाम को भूमि विवाद को लेकर तमंचे से चली गोली में एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी। महिला की गम्भीरावस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों की टीम ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बताते हैं कि कलीम मौलाना निवासी रेहटी अपने ही गांव के रुधिर सिंह की जमीन का बैनामा कराया था उसी जमीन के कब्जे को लेकर राजभर बस्ती के लोगों के बीच बवाल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गोली कलीम मौलाना की तरफ से ही राजभर बस्ती के लोगों ऊपर चलाई गयी थी। घटनास्थल के लगभग 100 मीटर की दूरी पर सादिया बेगम उम्र 25 वर्ष पत्नी नजीर अहमद निवासी रेहटी अपने दरवाजे पर खड़ी थी। तमंचा देखते ही राजभर बस्ती के लोग भागने लगे तभी गोली चल गई। जिससे अपने दरवाजे पर खड़ी सादिया बेगम के पैर के घुटने में गोली लग गयी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मय फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं। घायल महिला को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गम्भीरावस्था को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घटना के बाबत थाने पर तहरीर नहीं दी गई थी। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3pa9v0u
Tags
recent


