जिनके सदन में रहते हुए शिक्षकों की उपलब्धियां छिनी, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाये : रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
गाजीपुर। चुनाव आयोग द्वारा चुनावी बिगुल की घोषणा के बीच माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह ने चन्दौली एवं गाजीपुर जनपद के विभिन्न विद्यालयों इन्टर कालेज धराव, मदरसा मिस्बाहुल अल उमर धानापुर, मदरसा इस्लामिया अरबिया नजमुल उलूम हिनौता, श्री कृष्ण इन्टर कालेज जमानिया, आदित्य लाल जनता योगेश उ0मा0वि0 विफुली, राधाकृष्णन आदर्श इन्टर कालेज दिलदारनगर, एस0के0बी0एम0 इन्टर कालेज दिलदारनगर, इन्टर कालेज बेटाबर, जनता इन्टर कालेज जीवपुर एवं शिवपूजन इन्टर कालेज मलसा का दौरा किया।
जिनके सदन में रहते हुए शिक्षकों की उपलब्धियां छिनी, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाये : रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork

इस दौरान इन विद्यालयों में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए रमेश सिंह ने कहा कि आज शिक्षकों को दो बड़ी समस्याओं से लड़ना है- प्रथम, सरकार की शिक्षा और शिक्षक विरोधी नीतियों से जिसके परिणामस्वरूप हमारी पूर्व में प्राप्त अधिकांश उपलब्धियों को छीना जा चुका है और द्वितीय- शिक्षक संगठनो के उन माननीयो से जिनके सदन में रहते हुए हमारी उपलब्धियां छीनी गई और जो लोग सरकारी उसके सरकारी गवाह रहे। दोनों ही समस्याओं का एक ही समाधान है कि आप अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल करें। अगर आपने माननीयो के सदनीय इतिहास के साथ-साथ पूर्व में किए गए दिखावटी संघर्षो से सबक लेकर मतदान किया तो निश्चित रूप से न केवल छलने वाले बाहर हो जाएंगे बल्कि सरकार के खिलाफ़ संघर्ष करने के एक जुझारू और कार्यरत शिक्षक का नेतृत्व भी मिल जाएगा। इसलिए याद रखें कि अपना वोट किसी जुझारू एवं कार्यरत शिक्षक साथी को ही दे, जिससे कि शिक्षक हितों के लिए संघर्षो का एक नया अध्याय शुरू किया जा सके। आज के जनपद भ्रमण अभियान में गाजीपुर के शिक्षक साथीगण योगेन्द्र राय, महबूब आलम व राधाकृष्ण पाल एवं जौनपुर के जिला उपाध्यक्षगण समर बहादुर सिंह एवं दयाशंकर यादव साथ रहे।

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*विज्ञापन : Agafya Furnitures | Exclusive Indian Furniture Show Room | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2HZj5m0
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534