विपिन सैनी
हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पर्व मनाया जाता है। जो इस बार 20 नवंबर दिन शुक्रवार के दिन है। इस दिन छठ पूजा के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और फिर अगले दिन सूर्योदय पर भी अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है लेकिन छठ पर्व की शुरुआत षष्ठी तिथि से दो दिन पहले चतुर्थी से ही हो जाती है। तिथि के अनुसार छठ पूजा 4 दिनों की होती है। इस दौरान व्रतधारी लगातार 36 घंटे का व्रत रखते हैं। व्रत के दौरान वह पानी भी ग्रहण नहीं करते हैं।
यह व्रत संतान प्राप्ति के साथ परिवार की सुख-समृद्धि के लिए भी रखा जाता है। छठ पूजा के दौरान बहुत ही विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। इस दिन विधि-विधान से पूजा करने के साथ कई नियमों का पालन करना भी बहुत जरूरी होता है। यह व्रत जितना कठिन होता है। उतने ही कठिन इसके नियम होते हैं।
जानें छठ पूजा के दौरान किन 10 नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होता है-
छठ पूजा के 10 बड़े नियमः-
-मान्यताओं के अनुसार प्याज और लहसुन का सेवन करना इन 4 दिनों में वर्जित माना जाता है।
-छठ पूजा में सफाई का बहुत अधिक ध्यान रखना पड़ता है, इसलिए बिना साफ-सफाई के पूजा की कोई भी चीज नहीं छूनी चाहिए।
-जो महिलाएं यह व्रत करती हैं, वह इन दिनों में पलंग या चारपाई पर नहीं सोती, बल्कि जमीन पर चादर बिछाकर सोती हैं।
-सूर्य भगवान को अर्घ्य देना बहुत ही जरूरी माना जाता है, इसलिए कभी भी पूजा के लिए चांदी, स्टील, प्लास्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
-प्रसाद तैयार करते समय खुद कुछ नहीं खाना चाहिए।
-जिस जगह आप प्रसाद बना रहे हैं, वहां पर पहले खाना न बनता हो।
-पूजा के समय हमेशा साफ-सुथरे और धुले हुए कपड़े ही पहनें।
-अगर आपने व्रत रखा है तो बिना सूर्य को अर्घ्य दिए जल या फिर किसी और चीज का सेवन न करें।
-छठ व्रत के दौरान शराब, अल्कोहल और मांसाहारी खाने से दूरी बनाकर रखें।
-पूजा के दिनों में किसी को भी फलों का सेवन नहीं करना चाहिए। पूजा समाप्त होने के बाद फलों का सेवन कर सकते हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2ISDfhq
Tags
recent