नया सबेरा नेटवर्क
करमा, प्रयागराज। जायसवाल समाज के कुलदेव भगवान सहस्त्रार्जुन महराज के जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम किया गया। 
इस मौके पर अटल गुप्ता (राष्ट्रीय महासचिव, महाराष्ट्र व उप्र प्रभारी), अनीता जायसवाल (महामंत्री उप्र जायसवाल सर्ववर्गीय महिला महासभा) अनिता जायसवाल (कार्यकारी अध्यक्ष उप्र जायसवाल सर्ववर्गीय महिला महासभा) रविंद्र जायसवाल (प्रयागराज, उपाध्यक्ष उप्र), डा. दयाशंकर (प्रतापगढ़, उपाध्यक्ष उप्र) सहित तमाम लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया। 
इसके पहले दीप प्रज्ज्वलित करके भगवान सहस्त्रार्जुन महराज के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती उतारी गयी जिसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। तत्पश्चात् मंचासीन अतिथियों सहित उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे के प्रति सहयोगी रहने और एक-दूसरे के हितों की रक्षा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में अटल गुप्ता (राष्ट्रीय महासचिव, महाराष्ट्र व उप्र प्रभारी) राजू जायसवाल (घूरपुर, प्रयागराज) के आवास व प्रयागराज में रविंद्र जायसवाल के आवास पर स्वजातीय भाई-बहनों से मुलाकात किये। 
इस दौरान श्री गुप्ता ने सभी भाई बहनों को बधाई दिया। साथ ही कहा कि संगठित होकर हमेशा संगठित रहने के लिये सभी को संकल्प लेना चाहिये। इस मौके पर उनके प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नीतू अनिता जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2HpuivX
Tags
recent




