- कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिला एवं शहर कांग्रेस व फ्रंटल कांग्रेस के संगठन के पदाधिकारियों ने देश में चल रहे किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि देश के अन्नदाता आज सड़कों में ठंड के मौसम पर अपनी मांग के लिए दिल्ली कूच कर रहे हैं लेकिन केंद्र की तानाशाह सरकार उनके आंदोलन का दमन करने के लिए वाटर कैनन व बैरी केटिंग करके उनको रोकने का प्रयास कर रही है जैसे कि वह देश के अन्नदाता नहीं कोई दुश्मन हैं। हम कांग्रेस के लोग यह मांग करते हैं कि केंद्र की सरकार जो किसान विरोधी काला कानून लाई है इस कानून को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। इस मांग को लेकर के कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदशर््ान कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, इंद्रमणि दुबे, पंकज सोनकर, आजम जैदी, राकेश सिंह डब्बू, शिखर द्विवेदी, राजकुमार गुप्ता, तौकीर खान दिल्लू, सुरेश गौड़, यशस्वी सिंह, इकबाल हुसैन, अशरफ अली, इश्तियाक आदि दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3nXmLnA
Tags
recent