- साहू कल्याण समिति ने समाजसेवी बिंदेश्वरी प्रसाद गुप्त को दी श्रद्धांजलि
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। साहू कल्याण समिति (साहू क्लब) जौनपुर ने मंगलवार को देर शाम महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज मानीकला के संस्थापक समाजसेवी बिंदेश्वरी प्रसाद गुप्त के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन संस्थाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त के नेतृत्व में मानीकला, खेतासराय स्थित महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज में किया गया।
श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता कर रहे जयप्रकाश गुप्त, उद्यान प्रभारी शाही किला जौनपुर ने कहा कि बिंदेश्वरी बाबू का असमय चले जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
पूर्व विधायक बांकेलाल सोनकर ने विस्तार से स्वर्गीय बिंदेश्वरी बाबू के जीवन व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे समाज के सजग प्रहरी थे तथा सदैव समाज के वंचित वर्ग के विकास के बारे में ही सोचा करते थे।
संस्थाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त ने समाज के विकास में शिक्षा के प्रति उनके योगदान को रेखांकित किया तथा उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का दायित्व के प्रति उनके पुत्र प्रधानाचार्य जयप्रकाश गुप्त को संकल्पित किया।
इस अवसर पर स्वतंत्र साहू, इंजी. रमेश चंद्र गुप्त, अरविंद बैंकर, सतीश चंद गुप्त, डॉ चंद्रसेन गुप्ता, विनोद कुमार साहू, विजय गुप्ता अध्यापक, ओम प्रकाश गुप्ता एडवोकेट, जगदीश प्रसाद, राजेश गुप्ता पत्रकार, संजय कुमार गुप्ता एडवोकेट, संतोष कुमार गुप्ता, लालजी गुप्ता, रतन साहू भाई जी, संजीव साहू, सत्य नारायण गुप्ता, मनोज कुमार, जियाराम साहू, पवन साहू, मोती लाल बिंद, प्रदीप कुमार गुप्ता, नीरज जी महाराज, नन्हकऊ प्रसाद, धीरज साहू, यशवंत गुप्ता सहित तमाम लोगों ने उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। संचालन महेंद्र साहू खुटहन ने किया तथा उनके परिजनों ने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3jXSDWE
Tags
recent




