अरूण सिंह
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शेरवा बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में बीती रात शार्ट सर्किट की चिंगारी से भीषण आग लग गई जिससे दुकान में रखे रेडीमेड कपड़े व साड़ियां जलकर खाक हो गईं। सूचना पर पहुँची पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
बताते हैं कि शेरवा गांव निवासी सौरभ सिंह उक्त बाजार में किराए के कमरे में पवन ड्रेसेज एवं साड़ी सेंटर नाम से दुकान चलाते हैं। बुधवार को लगभग आठ बजे रात वे दुकान बंद कर घर चले गए। लगभग 9.30 बजे उधर से गुजर रहे एक व्यवसायी ने दुकान से आग की लपटें निकलती देख आस पास के लोगों को आवाज देकर बुलाया।फोन पर सूचना के बाद फर्म के मालिक भी अपने साथियों के साथ मुकर पर पहुँचकर दुकान के शटर का ताला खोल कर उठाया। लोग पानी डाल कर आग बुझाने में जुट गए लेकिन तब तक आग दुकान के पूरे कपड़े को पकड़ चुकी थी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन दुकान में लगा इनवर्टर, बैटरी, स्टेब्लाइजर सहित सभी कपड़े जलकर खाक हो गए थे। दुकान मालिक ने सूचना पर पहुंची पुलिस को बताया कि इस घटना से उन्हें लगभग 5 लाख रुपये की क्षति हुई है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2HfhM1U
Tags
recent