- ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी सूचना
नया सबेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोरारी के मुख्य कमरे का ताला तोड़कर बीती रात चोर दो सीलिंग पंखा उठा ले गए। मंगलवार की सुबह विद्यालय के शिक्षक और बच्चे विद्यालय पहुंचे तो कमरे का टूटा ताला और दो पंखा गायब होने से वह परेशान हो गए।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. शिवानी मौर्य ने मामले की जानकारी ग्राम प्रधान आनंद बरनवाल व शाहगंज विकास खंड के खंड शिक्षाधिकारी राजीव यादव को दी। ग्राम प्रधान श्री बरनवाल ने विद्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी करते हुए फौरन इसकी सूचना यूपी डायल 112 व खेतासराय थानाध्यक्ष को दी। ग्राम प्रधान को भरोसा दिया कि मामले की जांच की जाएगी शाहगंज विकासखंड का यह विद्यालय काफी मॉडल और सभी अत्याधुनिक संसाधनों से लैस है। इस विद्यालय की बेहतर पठन-पाठन के चलते यहां छात्रों की संख्या 350 से अधिक है, विद्यालय से पंखा चोरी होने से बच्चों के अभिभावक भी खासे नाराज रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/36IdOYv
Tags
recent