युवक ने की आत्महत्या, परिजनों में कोहराम | #NayaSaberaNetwork

चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गहली गांव निवासी बृहस्पतिवार की सुबह फाँसी के फंदे पर झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मनहूस खबर जैसे ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि अनुज कुमार यादव 24 वर्ष श्री रामपरमहंस बालिका विद्यालय में पढ़ाने के साथ-साथ स्कूल में छत के ऊपर बहन व जीजा के साथ रहता था। रोज की भांति अनुज सुबह 7 बजे उठकर स्कूल में पानी भरा उसके बाद फिर वह सोने के लिए छत पर चला गया। 
युवक ने की आत्महत्या, परिजनों में कोहराम | #NayaSaberaNetwork

घरवालों के अनुसार जब अनुज का दरवाजा 11 बजे तक नहीं खुला तो उसके पिता हरिशंकर यादव ने बाहर से जाकर दरवाजा खटखटाया कुछ देर तक नहीं खुलने पर हरीशंकर ने बड़े व दामाद को बुलाकर दरवाजा को तोड़ा तो अनुज पंखे के हुक में मफलर के सहारे फाँसी के फंदे पर झूल रहा था। घरवालों ने अनुज के शव को उतारकर नीचे लाये। परिवार वालों की मानें तो अनुज पढ़ने में बहुत ही होनहार लड़का था और वह कोचिंग में पढ़ाने के साथ-साथ बीएड की भी पढ़ाई कर रहा था। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को लगी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया। घरवाले शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। इसकी सूचना थाना प्रभारी श्यामदास वर्मा ने मडि़याहूं क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र प्रसाद को दी। सीओ मौके पर पहुँचकर सारी जानकारी लेने के बाद परिजन के काफी कहने सुनने के बाद शव को पंचनामा कर परिवारवालों को सुपुर्द कर दिया।

*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से 'दशहरा' की अनंत शुभकामनायें*
Ad

*Ad : MBBS करने का शानदार Offer | Admissions Open | Contact - Meraj Ahmad Mo. 9919732428, Dr. Danish Mo. 8700399970*
Ad

*Advt : वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से रमेश सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष उ.प्र.मा​.शि.सं. के नाम के सामने वाले खाने में 1 लिखकर प्रथम वरीयता मत देकर शिक्षकों की आवाज बुलंद करने हेतु विधान परिषद भेजने की कृपा करें।*
Advt.



from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/350Vx93
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534