चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गहली गांव निवासी बृहस्पतिवार की सुबह फाँसी के फंदे पर झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मनहूस खबर जैसे ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि अनुज कुमार यादव 24 वर्ष श्री रामपरमहंस बालिका विद्यालय में पढ़ाने के साथ-साथ स्कूल में छत के ऊपर बहन व जीजा के साथ रहता था। रोज की भांति अनुज सुबह 7 बजे उठकर स्कूल में पानी भरा उसके बाद फिर वह सोने के लिए छत पर चला गया।
घरवालों के अनुसार जब अनुज का दरवाजा 11 बजे तक नहीं खुला तो उसके पिता हरिशंकर यादव ने बाहर से जाकर दरवाजा खटखटाया कुछ देर तक नहीं खुलने पर हरीशंकर ने बड़े व दामाद को बुलाकर दरवाजा को तोड़ा तो अनुज पंखे के हुक में मफलर के सहारे फाँसी के फंदे पर झूल रहा था। घरवालों ने अनुज के शव को उतारकर नीचे लाये। परिवार वालों की मानें तो अनुज पढ़ने में बहुत ही होनहार लड़का था और वह कोचिंग में पढ़ाने के साथ-साथ बीएड की भी पढ़ाई कर रहा था। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को लगी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया। घरवाले शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। इसकी सूचना थाना प्रभारी श्यामदास वर्मा ने मडि़याहूं क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र प्रसाद को दी। सीओ मौके पर पहुँचकर सारी जानकारी लेने के बाद परिजन के काफी कहने सुनने के बाद शव को पंचनामा कर परिवारवालों को सुपुर्द कर दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/350Vx93
Tags
recent


