नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अचला देवी घाट का एक युवक चार दिनों से लापता है। लापता युवक के परिजन परेशान हैं। परिजनों ने युवक के लापता होने की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर अपना कर्तव्य पूरा कर ली है, जबकि परिजन किसी अनहोनी की आशंका से चिंतित हैं।
बताते हैं कि अचला देवी घाट निवासी सरताज अहमद उर्फ सोनू का 30 वर्षीय पुत्र मुख्तार अहमद 27 सितम्बर को अपने दोस्तों के साथ दिल्ली घूमने गए युवक का अब तक पता नहीं चलने से परिजनों में कोहराम मच गया है। सरताज जिस दिन से दिल्ली घूमने जाने की बात परिजनों से किया उसी दिन से उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ़ बता रहा है जिससे परिजन किसी अनहोनी की डर से सहमे हुए हैं। लापता युवक को परिजनों ने 15 दिन आसपास, नात रिश्तेदारी ढूढने के बाद युवक के भाई ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। लापता युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस की उदासीनता से परिजन भी किसी अनहोनी को लेकर चिंतित हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/32uKAuR
Tags
recent
