नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सैय्यद अली शब्बर की तीसरी पुण्यतिथि पर अजमेरी स्थित उनके आवास पर मजलिस आयोजित हुई।
इस मौके पर धर्मगुरु मौलाना सैय्यद सफदर हुसैन जैदी ने पढ़ते हुये पहले, वैश्विक बीमारी से मानव की रक्षा व देश, राष्ट्र के सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए दुआ कराया। मजलिस को सम्बोधित करते श्री जैदी ने कहा कि आज इंसान दुनियावी वस्तुओं पर ही निर्भर हो गया है और अल्लाह ईश्वर को भूल गया है। आमिर मेंहदी कजगांवी ने सोजख्वानी किया तो श्री शब्बर के पुत्र सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कैफी मोहम्मदाबादी, हसन मुस्तफा कायम, सै. मौलाना अनबर अब्बास खान, मौलाना सै. हसन आब्दी, मौलाना मो. मोहसिन, मौलाना तकीब अकर सादिक, मोहम्मद अब्बास ऐतेशाम, मो. हसन नसीम, मुफ्ती वसीउल हसन एडवोकेट, नजमुल हसन नजमी, आरिफ हुसैनी, वजीह आब्दी, मुफ्ती तबस्सुम, मुफ्ती हाशमी मेंहदी, हैदर हुसैन, अनवारुल हसन, अब्बास हैदर, आतिफ हुसैनी, असलम नकवी, ताबिश काजमी आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3fqOdqM
Tags
recent



