नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। वैश्विक महामारी कोरोना (covid-19) से जहाँ भारत के सभी नागरिक सरकार के आदेशानुसार अपनी सुरक्षा हेतु घरों में थे, वहीं मनपा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी और अपने परिवार के जान की परवाह न करते हुए मुंबई के नागरिकों की सुरक्षा हेतु मुंबई से दूर के कर्मचारी एसटी, बीएसटी बस, रिक्शा, टैक्सी, बाइक आदि से आवागमन करके अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने आते थे। ऐसे साहसी कर्मचारियों के कार्यों को देख म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई के अध्यक्ष आॅड• सुखदेव काशिद, सरचिटणीस आॅड• महाबल सेट्टी, कार्याध्यक्ष वामन कविस्कर, कार्याध्यक्ष अशोक जाधव, सरचिटणीस त्रिशिला कांबले, सहायक सर-चिटणीस शैलेन्द्र खानविलकर ने कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देने का निर्णय लिया।
आरोग्य खाते के उपाध्यक्ष संदीप भरणकर, संजय बने, विजय उपाध्याय, मनोज त्रिपाठी, संघटक- गौरव निंबालकर, प्रवीण कदम, सक्रिय कार्यकर्ता- विनय कुमार शर्मा, भालचंद्र वाणी, रविन्द्र पगारे, रविन्द्र जाधव, सुनील वाघमारे, किरण भेरे, दिलीप जाधव, सुनीत सावंत, विनय तिवारी, संदीप गोलवणकर, राठौड़ आदि के हाथों सभी विभागों के कर्मचारियों को कोविड-19 सम्मान-पत्र देकर सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया।
यूनियन के सक्रिय कार्यकर्ता विनय कुमार शर्मा ने जी/दक्षिण विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों में अनिल धुरी, बालू खामकर, प्रिया राणे, विनोद फणशेकर, संतोष प्रभूलकर, दीपक तुलस्कर, चंद्रकांत सुर्वे, दत्ता कोलापटे, विश्वनाथ सांगले, उन्मेश कामतेकर, तुषार शिंदे, दयाराम यादव, विवेक माधव, किरण सोनवणे, सुनील कर्पे, हीरा वसावे, भारती पेडणेकर, वेदा पाटील, डाॅ. प्रज्योत चौहान, सुभदा वाणी, प्रीति चौधरी, विलास रा काकडे, राजेश सुरवाडे, कल्पना पवार, श्रेया गमरे, अर्पिता लिंबास्कर, सुजाता परब, तृप्ति प्र मांजलकर, शर्वरी कदम, गौरी कांबले आदि को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3lfp1FS
Tags
recent