केके वर्मा
केराकत, जौनपुर। रविवार से लापता वृद्ध का शव सोमवार की सुबह सरकी पुलिस चौकी के पीछे पोखरे में उतराया मिला ।जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुच कर निकलवाया।वृद्ध की पहचान सरकी ग्राम निवासी सूखता यादव 70 पुत्र स्व रामराज यादव के रूप में हुई।अंदेशा लगाया जा रहा है कि सूखता पोखरे पर शौच के लिए या पानी भराने को गए रहे होंगे तब यह घटना हुई होगी।
बोलेरो बाइक की आमने—सामने की टक्कर में लेखा नवीश का पैर टूटा
केके वर्मा
केराकत, जौनपुर। केराकत क्षेत्र के जौनपुर-केराकत मार्ग पर नई बाजार में बोलेरो व बाइक की आमने सामने की टक्कर में लेखा नवीश रजिंद्र पाल 48 निवासी मुर्तजाबाद का दाया पैर टूट गया।रजिंद्र सोमवार की सुबह 10 बजे बाइक से अपने घर मुर्तजाबाद जा रहे थे कि नई बाजार पहुंचे ही थे कि जौनपुर के तरफ से आ रही बोलेरो ने आमने—सामने से टक्कर मार दी जिसमें इनका दाया पैर टूट गया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के बाद वाराणसी निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस सूचना पाते ही बोलेरो को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2Ik5NjG
Tags
recent



