नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। धार्मिक संस्था श्री संकट मोचन संगठन (ट्रस्ट) के बैनर तले शाही पुल के बगल स्थित गोपी घाट पर डाला छठ पर आये लोगों के लिये पूरी व्यवस्था की गयी।
संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जहां गोमती नदी में बैरिकेटिंग किया, वहीं नदी के किनारे समुचित प्रकाश की भी व्यवस्था किया। साथ ही नाव पर सवार गोताखोर बराबर चक्रमण करते नजर आये। इसके अलावा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से पूरे मेले का संचालन करने के साथ ही निःशुल्क दूध एवं चाय की भी व्यवस्था की गयी थी।
सूरज निषाद व आदित्य चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में पूजनार्थियों की सेवा करने वालों में सूर्य नारायण पण्डा, मुकेश श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, उमेश यादव, रितेश जायसवाल साधु, मुन्ना निषाद, धीरज कुमार, मनोज निषाद, राकेश निषाद, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, अरविन्द निषाद, राजू गुप्ता, रिंकू सेठ, अखिलेश निषाद, अजय निषाद, राम विलास निषाद, भोला निषाद, संतोष गुप्ता, रवि निषाद, पिण्टू निषाद, राजू प्रजापति, पुल्लू निषाद, सुरेश सोनकर, कल्लू निषाद सहित तमाम लोग लगे रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/36RAwNP
Tags
recent