नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। सीरत कमेटी द्वारा नगर के जामा मस्जिद मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कौमी एकजहती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने आपसी भाईचारे को बढ़ाने के बारे में बल देते हुए नफरत फैलाने वाले लोगों से दूर रहने की हिदायत दी।
हाजी इमरान ने कहा कि देश में कुछ लोग राजनीतिक फायदे के लिए एक-दूसरे के खिलाफ जहर बोने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सभी को बचना चाहिए। मिल जुलकर एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिये। इस मौके पर अंजुमनों ने अपने-अपने कलाम पेश किये। जिसमें अंजुमन कुरैशिया मोहल्ला खानजादा अव्वल रहा।
अंजुमन इस्लामिया मोहल्ला कोतवाली दोएम रहा। अंजुमन अलविया मोहल्ला सादिकगंज सोएम रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हाजी इमराज खान ने सभी अंजुमनों का हौसला अफजाई किया। इस मौके पर फिरोज खान, इस्तेयाक अहमद खां, कृपाशंकर श्रीवास्तव, एजाज खान, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री रिजवान खान, फैजान अहमद, इबरत मछलीशहरी आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/38oIv7y
Tags
recent



