Adsense

खेत में मिला एक व्यक्ति का शव, हड़कम्प | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के करौदी कला गांव में विनय प्रताप सिंह 45 वर्ष की बृहस्पतिवार की सुबह घर से लगभग 100 मीटर ​दूर स्थित एक खेत में शव पाये जाने से हड़कम्प मच गया। आस—पास के लोग मौके पर जुट गये और सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

बताते हैं कि विनय प्रताप सिंह उर्फ नन्हे सिंह बुधवार की रात लगभग आठ बजे अपने घर पर सब्जी देकर बाजार जाने के बहाने घर से निकले थे लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आए। परिजन काफी खोजबीन किए लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला सका। वहीं गुरु वार की सुबह घर से लगभग 100 मीटर दूर स्थित प्राथमिक विद्यालय के बगल में सरसों के खेत में उनका शव ग्रामीणों ने देखा तो सूचना परिजनों को दी। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए सुरेरी थाने पर इसकी सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिजनों द्वारा थाने पर कोई तहरीर नहीं दी जा सकी।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी मुन्ना राम ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

*Ad - डाला छठ की शुभकामनाएं : Pizza Paradise : Wazidpur Tiraha Jaunpur | Order Now 9519149797*
Ad

*Ad : तनिष्क शोरूम परिवार की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, जौनपुर 9554210903, 7309896302*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/379mbwh

Post a Comment

0 Comments