नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका की दुर्व्यवस्था से जनता बेहाल है। दर्जनों स्थान ऐसे हैं जहां पालिका सफाई तक नहीं कराती। हालांकि उन इलाकों से भरपूर हाउस टैक्स लिया जाता है। नगर का प्रमुख व्यावसायिक स्थल है गुप्ता गली। बेहद सकरे गली में आधा दर्जन से अधिक कटरे बने हुए हैं जिसमें सैकड़ों की संख्या में दुकान व आवासीय घर है लेकिन सफाईकर्मी वहां न झाडू लगाते हैं और न ही कूड़ा उठाया जाता है। ऐसा ही हाल पश्चिमी कौडिया पहलवान तिराहा स्थित चतुर्भुज कालोनी का हैं। नगर पालिका ने कालोनी में इंटरलाकिंग तो करा दिया लेकिन सफाई नहीं हो पा रहा है।
इस बावत लोगों ने सभासद, पालिकाकर्मियों, अधिशासी अधिकारी, अध्यक्ष से कई बार शिकायत दर्ज कराया लेकिन शिकायत का समाधान नहीं हो सका। इस बावत ओम प्रकाश अग्रहरि, संजय कुमार, किशन अग्रहरि, शहाबुद्दीन, रहमान, अकिल अहमद, खालिक अहमद आदि ने पालिका के सक्षम अधिकारीयों से समस्या के समाधान की गुहार लगायी है। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार का कहना है कि पालिका की जिम्मेदारी है नगर में सफाई व्यवस्था की। हर हाल में सुनिश्चित कराया जायेगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/35TVk6V
Tags
recent