नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुंबई की प्रमुख सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा 21 नवंबर को श्री बजरंग इंटर कॉलेज घनश्यामपुर में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव को, बाबू कमला प्रसाद सिंह राजनीति रत्न सम्मान 2020 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बदलापुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय दुबे को पंडित तीर्थराज तिवारी चिकित्सा रत्न सम्मान 2020, से सम्मानित किया जाएगा।
महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे जबकि सम्मानित अतिथियों के रूप में राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ के प्रबंधक कुंवर जय सिंह श्री सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर के प्रबंधक, जौनपुर पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह तथा जौनपुर पत्रकार संघ के महामंत्री मधुकर तिवारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बजरंग इंटर कॉलेज घनश्यामपुर के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह करेंगे। स्वागताध्यक्ष के रूप में कमला प्रसाद तिवारी (बड़े बाबू) तथा विनोद कुमार तिवारी (प्रिंसिपल) विद्यमान रहेंगे। अभिनंदन समारोह में बदलापुर तथा खुटहन के पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। छह विशिष्ट लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही श्री बजरंग इंटर कॉलेज के सेवानिवृत शिक्षकों का भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक तथा समरस फाउंडेशन के महासचिव शिवपूजन पांडेय ने उपरोक्त जानकारी दी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3lFLBaP
Tags
recent