नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के विकास खण्ड रामपुर के ग्राम बनीडीह में संचालित एमजे इण्टरनेशनल स्कूल को सीबीएससी बोर्ड से मान्यता मिलने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया। लोगों का कहना हैं कि अब बच्चों को अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए जिला मुख्यालय व अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।
गौरतलब हो कि उक्त विद्यालय की स्थापना 2020 में हुई है। विद्यालय अत्याधुनिक शिक्षा एवं मानक के अनुरूप होने के कारण एक वर्ष के अंदर ही विद्यालय को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता मिल गई। विद्यालय को सीबीएससी बोर्ड से मान्यता मिलते ही प्रधानाचार्य महेश कुमार मिश्र ने सभी अध्यापकों के साथ बैठक कर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए खुशी का इजहार किया। बैठक के दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ. अरूण कुमार यादव के मेहनत की भूरि-भूरि सराहना की। उन्होंने कहा कि मान्यता मिलने से अब हम लोगों की जिम्मेदारियां अधिक बढ़ गई हैं और विद्यालय प्रशासन एवं क्षेत्र के अभिभावकों के स्वप्नों को साकार करना होगा। इस दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3kuPhuy
Tags
recent



