नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। श्री संकट मोचन संगठन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमण्डल मंगलवार को डाला छठ पर्व को लेकर नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने शाही पुल के बगल स्थित गोपी घाट पर डाला छठ पर्व के बाबत 20 व 21 नवम्बर को होने वाले कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया। साथ ही इस पर्व को लेकर जिला प्रशासन व नगर पालिका से मिलने वाली सुविधाओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।
इस पर अधिकारियों ने वर्तमान की महामारी के बाबत जारी सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुये कार्यक्रम को सम्पन्न कराने की बात कही जिस पर प्रतिनिधिमण्डल ने प्रशासनिक दिशा निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल में अध्यक्ष आदित्य चौधरी, महामंत्री अजय निषाद, कोषाध्यक्ष सूरज निषाद, प्रदीप तिवारी, मुकेश श्रीवास्तव, रविन्द्र कुमार, अशोक निषाद, रामू निषाद, धीरज कुमार, रीतेश जायसवाल, चन्दन कुमार, मुन्ना, पुल्लू निषाद, राजू निषाद, डा. कमलेश कुमार, राजू गुप्ता, सरोज निषाद, अखिलेश कुमार सहित तमाम पदाधिकारी शामिल रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/36MZrlL
Tags
recent