- सभी आठ जिलों के शिक्षकों के कंधे से कंधा मिलाकर चलने का किया प्रयास
- अधिकांश जिलों में मिल रहे समर्थन व शिक्षकों के उत्साह से गदगद नजर आए एमएलसी प्रत्याशी
हिम्मत बहादुर सिंह
जौनपुर।
वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह ने अपने जनपद जौनपुर के ही नहीं बलिया, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर व भदोही के शिक्षकों के हितों को हमेशा सर्वोपरि माना और उनके सुख-दुख में शामिल रहे। वह शिक्षक शिक्षकों की लड़ाई को धार देने के लिए ही निर्दल प्रत्याशी के रूप में शिक्षकों के बीच जा रहे हैं। वह किसी दल का दामन थाम कर चुनाव मैदान में इसलिए नहीं उतरे कि जितने के बाद उस दल के विचार धारा के मुताबिक ही अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करनी होगी ऐसे में शिक्षकों के हितों की लड़ाई उतनी कारगर नहीं होगी जितनी निर्दल प्रत्याशी के रूप सदन में पहुंचने पर। वैसे हर जिले में जाने पर जिस तरह का उन्हें समर्थन और शिक्षकों का उत्साह देखने को मिल रहा है इससे एमएलसी प्रत्याशी रमेश सिंह का भी जोश दोगुना हो जा रहा है।
उन्होंने जनपद के रामदयालगंज पाली, विवेकानंद, कल्पना, बीएनबी मडि़याहूं, कन्या इंटर कालेज जमालपुर, भन्नौर, बरसठी, रसूलहा , परियत, कटवार का दौरा किया। शुक्रवार को भदोही जनपद के शिक्षकों से मिल कर समर्थन मांगा। उनके साथ शशि प्रकाश मिश्रा व इंद्रपाल सिंह रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3nEHWe0
Tags
recent