रियाजुल हक
जौनपुर। नगर के सिटी स्टेशन रोड पर स्थित एक हॉस्पिटल में बख्शा थाना क्षेत्र के नेवढ़िया रामनगर ब्लॉक से आए हुए ग्रामीणों ने उस वक्त बवाल मचा दिया जब अंदर वेंटिलेटर पर इलाज कराने आई एक नौ साल की बच्ची की मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि 9 साल की बच्ची गोल्डी तिवारी को विगत 15 नवंबर को गाय ने धक्का मार दिया था जिसकी वजह से उसके सर में चोट आ गई थी। उसका इलाज पिछले 5 दिन से हॉस्पिटल में चल रहा था। बुधवार शाम से ही लड़की की हालत बिगड़ गई और राहुल श्रीवास्तव नाम के डॉक्टर ने यह कहकर के वेंटिलेटर पर रख दिया कि बच्ची को बचाया जा सकता है लेकिन जब परिजनों ने उसकी स्थिति देखी तो उनको अंदाजा लगा कि बच्ची की मृत्यु बुधवार रात में ही हो गई है और सिर्फ पैसे कमाने के लिए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। यह जानकर परिजन वहीं पर धरने पर बैठ गए हालांकि हॉस्पिटल प्रबंधक की तरफ से किसी पैसे की मांग नहीं की जा रही है लेकिन तब भी परिजन इसलिए हॉस्पिटल के सामने धरने पर बैठ यह मांग कर रहे हैं कि राहुल श्रीवास्तव नाम के डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो वहीं हॉस्पिटल के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गंभीर हालत में बच्ची को लाया गया था, हालत बहुत सीरियस थी इलाज के दौरान मौत हो गई है। किसी भी प्रकार के पैसे की मांग हॉस्पिटल प्रबंधन की तरफ से नहीं की गई है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/35OUcml
Tags
recent