नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अरगूपुर कला गांव में सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के होने वाले पति पर चाकू से हमला करके उसे गंभीर रूप घायल कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुँचकर घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहाँ पर चिकित्सकों ने युवक की हालत को गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं पीड़ित के तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी हुई है।
कोतवाली परिसर में हुई स्वर्णकार समाज की बैठक
शाहगंज, जौनपुर। रविवार को स्वर्णकार समाज व कोतवाली पुलिस की हुई संयुक्त बैठक में सुरक्षा की दृष्टि से सोने चांदी की दुकानों पर व्यवसाई ने सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्णय लिया है। साथ ही दीपावली पर्व के बाद सोने-चांदी की दुकानें शाम के 7 बजे ही बन्द कर दी जाएगी। यह फैसला सर्वसम्मत से लिया गया है। नगर में सोने चांदी के व्यवसाय जुड़े स्वर्ण समाज के लोगों की एक बैठक कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार की अध्यक्षता में हुई जहां व्यवसाइयों ने अपनी दुकान सहित अन्य दूसरे सुरक्षा के बारे पुलिस से विचार-विमर्श किया। बैठक में यह फैसला लिया गया कि सोने-चांदी के प्रत्येक दुकानों पर व्यवसाई सीसीटीवी कैमरे लगवाएंगे और आगे दीपावली पर्व के उपरांत सोने-चांदी की दुकानें शाम के 7 बजे बन्द कर दी जाएगी। विशेष परिस्थिति में पुलिस को जानकारी देकर ही सोने-चांदी के व्यवसाई सात बजे के बाद खोल सकेंगे। यह फैसला सुरक्षा की दृष्टि से व्यवसाईयों की हितों को देखते हुए लिया गया।
चोर पुलिसकर्मी की बाइक समेत दो वाहन उड़ाये
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में हौसला बुलंद बाइक चोरों ने एक पुलिसकर्मी की बाइक समेत दो बाइक पार कर कोतवाली पुलिस को चुनौती दे दी। अब प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा के नेतृत्व पुलिसकर्मी पूरे नगर में बाइक चेकिंग अभियान चलाकर एवं बगैर लॉक खड़ी बाइकों को निशाना बना अपनी खीज उतार रहे हैं। जानकारी के अनुसार अर्गुपुर कला निवासी संजय कुमार पुत्र राम स्वारथ नगर के अयोध्या मार्ग स्थित साउथ इंडियन स्कूल के समीप किराये का मकान लेकर रहते हैं। वह अपने कामकाज से घर लौटे और बाइक खड़ी कर घर के अंदर गये। कुछ ही समय बाद बाहर आने पर उनकी मोटरसाइकिल नदारद मिली। भुक्तभोगी ने बाइक चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है। वहीं दूसरी घटना में सूत्रों के मुताबिक स्थानीय कोतवाली में आरक्षी बृजेश कुमार नगर के पुरानी बाजार में किराये के मकान में रहते हैं। घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक को भी बाइक चोरों ने अपना निशाना बना लिया जिसके संदर्भ में पूछे जाने पर स्थानीय पुलिस अनभिज्ञ बनी है। सवाल उठता है कि जब हौसलाबुलंद बाइक चोरों ने अपने हौसले का नमूना दिखा पुलिसकर्मी की ही बाइक पार कर दी तो कोतवाली पुलिस से आमजन के जान माल की सुरक्षा की क्या अपेक्षा की जाए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/38rXTA6
Tags
recent



