- क्षेत्रीय प्रबन्धक ने बैंककर्मियों को दिलायी भ्रष्टाचार समाप्ति की शपथ
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़ौदा यूपी बैंक (पूर्व में काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक) द्वारा 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया।
बीते 27 अक्टूबर को बैंक द्वारा सभी शाखाओं पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कराया गया जहां सभी कार्मिकों ने शपथ ग्रहण कर भ्रष्टाचार मिटाने का संकल्प लिया। साथ ही 31 अक्टूबर को लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय जौनपुर द्वारा विजिथान रैली निकाली गयी।
इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय में विभिन्न तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गयी जहां सभी बैंककर्मियों सहित उनके परिवार के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबन्धक शशिभूषण ने बैंककर्मियों को भ्रष्टाचार को समाप्त करने की शपथ दिलाया। साथ ही प्रतियोगिता की विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3egCACn
Tags
recent