दूरदर्शन बिहार पर 10 रक्सौल विधानसभा चुनाव में स्वीप कार्यक्रमों की सफलता पर चर्चा | #NayaSaberaNetwork

  • सरिसवा नदी प्रदूषण भी रहा मुख्य मुद्दा
  • डीडी बिहार ने कार्यक्रम को यूट्यूब पर किया रिलीज
पटना। दूरदर्शन बिहार पर बीते 8 दिसंबर 2020 को प्रसारित 'बिहार बिहान' कार्यक्रम को दूरदर्शन द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में डॉ. स्वयंभू शलभ बतौर अतिथि उपस्थित थे। इसकी जानकारी देते हुए डीडी बिहार के कार्यक्रम अधिशासी मनोज प्रभाकर ने बताया कि जो दर्शक इस कार्यक्रम को लाइव नहीं देख पाए वे अब यूट्यूब पर भी देख सकेंगे।

इस कार्यक्रम में डॉ. शलभ के साथ बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान रक्सौल में स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाये गए मतदाता जागरूकता अभियान पर खास चर्चा हुई। पर्यावरणीय संकट के रूप में सरिसवा नदी का प्रदूषण भी मुख्य मुद्दा रहा। इस नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर किये जा रहे प्रयास और इस मामले में अब तक की प्रगति के बारे में डॉ. शलभ ने जानकारी दी। समाज में बेटियों को आगे बढ़ाने और उनकी उच्च शिक्षा को लेकर किये जा रहे कार्यों का भी जिक्र आया। भारत की सांस्कृतिक यात्रा पर आधारित डॉ. शलभ की आने वाली छठी किताब 'संस्कृति के सोपान' पर भी चर्चा हुई। 

यह तीसरा अवसर था जब डॉ. शलभ इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित थे।





from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3h5ps4u
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534