नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरदार पटेल सेवा संस्थान मातापुर लाइन बाजार में कुर्मी क्षत्रिय महासभा का 126वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कुर्मी समाज को जब अंग्रेजो के द्वारा कुर्मी रेजिमेंट बंद कर दिया गया। अपने आपको ठगा महसूस करते हुए कर्मियों को बहुत दुख हुआ। कुछ लोगों द्वारा जब विरोध किया गया तो अंग्रेजों ने यह कहते हुए सेना में शामिल नहीं किया कि ये किसान हैं। फौज में नहीं रहेंगे। उससे खिन्न होकर स्व. रामाधीन सिंह पटेल द्वारा जो बाराबंकी जिले के निवासी थे, के द्वारा आज के 126 वर्ष पहले वाराणसी में इस संगठन की नींव डाली गई जो आज पूरे भारत में कुर्मी क्षत्रिय समाज को जगाने का कार्य कर रही है। सर्वप्रथम उपस्थित लोगों द्वारा संस्थापक/अध्यक्ष रामाधीन सिंह पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपक पटेल, आडिटर सालिक राम वर्मा, कोषाध्यक्ष गंगा प्रसाद पटेल, डा. विजयचंद वर्मा, हृदय नारायण पटेल, अखंड पटेल, रवि रंजन पटेल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री शरद पटेल ने किया। अंत में पूर्व मंत्री वंश नारायण पटेल के आकस्मिक निधन पर उनकी आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट मौन रहकर ईश्वर से प्रार्थना करते हुए समापन किया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rzn6zr
0 Comments