अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक से एक लाख 20 हजार रुपए निकाल कर जा रहे सीएसपी संचालक का उचक्कों द्वारा उड़ा दिया गया। भुक्तभोगी ने थाने में सूचना दे दी है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
बताते हैं कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के इटहरा गांव निवासी श्याम शंकर तिवारी उर्फ लल्ले प्रतापगढ़ मार्ग पर गोरैयाडीह गांव में बैंक की मिनी शाखा सीएसपी चलाते हैं। सोमवार को वह भारतीय स्टेट बैंक से एक लाख 20 हजार रुपए निकाल कर बाइक की डिग्गी में रखकर सीएसपी के लिए रवाना हुए। तिराहे पर लगने वाले जाम में वह फंस गए। किसी तरह जाम से निकलकर वह सीएसपी केन्द्र पहुंच कर जब बाइक की डिक्की खोला तो अवाक रह गए। डिग्गी से एक लाख 20 हजार रुपए गायब थे। पीड़ित ने घटना की सूचना मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2VLI8Mv
0 Comments