- मछलीशहर ब्लाक के जमुहर गांव में स्थित है अटल मनरेगा पार्क
- चार विकास खण्ड के 22 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। विकास खण्ड के जमुहर गांव में स्थित अटल मनरेगा पार्क आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 22 जोड़ों ने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की है।सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सांसद बीपी सरोज, उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, सीओ विजय सिंह तथा बीडीओ राजन राय उक्त के विवाह के साक्षी बने। नवविवाहित जोड़ों को उक्त लोगों द्वारा उपहार भी दिया गया है।
कार्यक्रम में 24 जोड़ों ने पंजीकरण कराया था लेकिन शुक्रवार को मछलीशहर ब्लाक के चार, सुजानगंज ब्लाक के 11, बरसठी ब्लाक से 4 तथा मुंगराबादशाहपुर ब्लाक के तीन युवक युवतियों ने भाग लिया। विवाह कार्यक्रम को वैदिक रीति रिवाज के अनुसार रामगढ़ के शास्त्री दयाशंकर दुबे समेत पांच पुरोहितों की देखरेख में सम्पन्न कराया गया है। ग्राम प्रधान श्यामसुंदर बिन्द द्वारा पार्क को विवाह मण्डप के रूप में तब्दील किया गया था। प्रबन्धक निर्मल राम यादव रहे।
अधिकारियों के अलावा अशोक बिन्द, शिवबाबू सरोज, एडीओ पंचायत रामनिहोर और हरिश्चंद्र मौर्य, अनिल सरोज, अतुल कुमार सिंह समेत ब्लाक के कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सम्पन्न कराया। सांसद ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही सामूहिक विवाह योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की।नवदम्पतियों को उपहार भी दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2JY10FP
0 Comments