नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय बाजार में रविवार को एक तेज रफ्तार पिकअप ने आटो को टक्कर मार दिया जिससे आटो में बैठे 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के जौनपुर-केराकत मार्ग पर स्थित धर्मापुर बाजार में एक आटो यात्रियों को बैठाकर जौनपुर की तरफ आ रहा था। बताया जाता है कि जैसे आटो धर्मापुर बाजार के शिव मंदिर के सामने पहुचा कि जौनपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने आटो को सीधा टक्कर मार दिया। टक्कर इतना तेज था कि आटो पलट गया। आटो पलटने के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया तथा आटो चला रहा चालक भी पब्लिक के डर से घायल अवस्था मे ही एक बस रूकवा कर फरार हो गया। आटो में बैठे अरमान (35 वर्ष), बहादुर (28 वर्ष), रमेश (28 वर्ष) एवं सूरज (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना में अरमान व बहादुर का सिर फट गया है। चारों घायलों को मौके पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों में 3 धर्मापुर बाजार के एक बंजारेपुर गांव का निवासी है। वही पिकअप चालक व आटो चालक भागने में सफल रहे। स्थानीय लोगों के मुताबिक गलती पिकअप चालक की थी जिसकी वजह से यह घटना घटी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mPhhKF
0 Comments