नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव से बीती देर रात मवेशी चोरों ने एक बाड़े में बंधी कीमती भैंस को उठा ले गए। भुक्तभोगी ने थाने पर सूचना दिया है।
जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगावां गांव में शोभनाथ मौर्य की भैंस और उसका एक सप्ताह का बच्चा बंधा हुआ था। बताते हैं कि शोभनाथ अपनी भैंस व उसके बच्चे को बांध कर घर में सोये थे। सुबह उठकर जब बाड़े में जाकर देखा तो भैंस गायब थी जबकि उसका बच्चा वही बंधा हुआ था। गांव के मध्य से भैंस चुरा ले जाने से लोग अचंभित व भयभीत हैं। भुक्तभोगी ने भैंस चोरी की सूचना थाने पर दे दी है। शोभनाथ ने बताया कि चोरी हुई भैंस की कीमत लगभग 50 हजार रूपये तक है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3lJj6bL
0 Comments