Adsense

#Bhojiwood : 2021 में रिलीज होगी बिहारी बॉय छोटू पाण्डेय की दो – दो फिल्‍में

बिहारी बॉय छोटू पाण्डेय की दो – दो फिल्‍में भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस पर अगले साल यानी 2021 में रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर छोटू पाण्डेय बेहद एक्‍साइटेड हैं। ये फिल्‍में क्रमश: ‘हंगामा भइल प्यार में’ और ‘बन जा तू मेरी रानी’ हैं, जिसको लेकर छोटू पाण्डेय ने बताया कि इन दोनों फिल्‍मों की शूटिंग समाप्‍त हो चुकी है। मेरी ये दोनों फिल्‍में फिलहाल पोस्‍ट प्रोडक्‍शन फेज में हैं। अपनी फिल्‍म को लेकर मैं बस इतना ही कहूंगा कि जब भी यह रिलीज होगी, तब जरूरी इसे सपरिवार हॉल में जाकर देखें। बहुत माजा आयेगा।









छोटू पाण्डेय ने आगे कहा कि मेरी पहली फ़िल्म ‘हंगामा भइल प्यार में’ है, जिसको संदीप गुप्ता व संजीत कुमार ने डायरेक्‍ट किया है। फिल्‍म की कहानी मजेदार है। इसमें मेरे साथ नीलू शंकर सिंह, महेश आचार्य, संजीव मिश्रा, उमेश सिंह, कल्पना शाह मुख्‍य भूमिका में हैं। सबों ने अपना बेस्‍ट दिया है। उम्‍मीद है दर्शकों को यह फिल्‍म पसंद आयेगी। इस फिल्‍म के संगीतकार ओम झा व शाहिल खान हैं और कोरियोग्राफर महेश आचार्य हैं।





उन्‍होंने बताया कि मेरी दूसरी फिल्‍म ‘बन जा तू मेरी रानी’ है। यह भी सामाजिक कमर्सियल है। इसकी कहानी ‘हंगामा भइल प्‍यार में’ से काफी अलग और नया है। इस फिल्म में मेरे साथ निशा झा, महेश आचार्य, अनूप अरोरा, बिना पाण्डेय, हीरो जैक्सन और बिट्टू तिवारी मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्‍म की कहानी सत्य प्रकाश बैरागी ने लिखी है और निर्देशन संजीत कुमार का है। संगीतकार शाहिल खान और कोरियोग्राफर महेश आचार्य हैं। इस फिल्‍म के कर्णप्रिय गीत बैरागी जी, मुकेश मिश्रा, बिटू तिवारी और गुडू आजाद ने तैयार किया है। मेरी दोनों फिल्‍मों के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।



from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3oTIMnJ

Post a Comment

0 Comments