Adsense

#Bhojiwood : इंडिया टॉप ट्रेंड में तीसरे नंबर पर धूम मचा रहा राकेश मिश्रा का गाना ‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’

भोजपुरी सुपर स्‍टार राकेश मिश्रा इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस‍की वजह है उनका वायरल गाना ‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’, जो इस वक्‍त इंडियन म्‍यूजिक वर्ल्‍ड में यूट्यूब पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस क्रम में उनसे आगे सिर्फ दो पंजाबी गाने क्रमश: हार्डी संधु और गुरू रंधावा के हैं, जो पहले और दूसरे नंबर हैं। उसके बाद राकेश मिश्रा का गाना ‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’ है, जिसे अब तक 97,568,981 व्‍यूज मिले चुके हैं।









इस गाने के जरिये राकेश मिश्रा ने भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में तहलाक मचा दिया है। उन्‍होंने दिग्‍गज सिंगर पवन सिंह, खेसारीलाल यादव, दिनेशलाल यादव निरहुआ जैसे दिग्‍गजों को पीछे छोड़ दिया है। राकेश का यह गाना इस साल पार्टी व शादी समारोह में सबसे ज्‍यादा बजने वाला गाना बन गया है। इसको लेकर राकेश मिश्रा ने पूरे भारत के लोगों को बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि यूपी बिहार समेत पूरे भारत में भोजपुरी को पसंद करने वालों ने जितना प्‍यार दिया है, उसके लिए आभारी हैं। इस लगन में सबसे ज्‍यादा बजने वाला गाना बन गया ‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’। इस प्‍यार के लिए सबों को दिल से धन्‍यवाद।









आपको बता दें कि राकेश मिश्रा का सिर्फ एक यही गाना नहीं है, जो खूब वायरल हो रहा है। गाना ‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’ के अलावा कमर मुचुकाइए देबS का (10,551,649), हमार नया - नया गवना (5,994,028) और राजा जवान हम लइका (10,842,308) को भी भोजपुरी म्‍यूजिक लवर्स खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, ‘माजा मारता सबुनिया’ को एक दिन में 10 लाख और ‘राजा जवान हम लइका’ को दो दिन में 2 मिलियन व्‍यूज मिले थे।



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rcWm7W

Post a Comment

0 Comments