अब E-Paper के माध्यम से भी लोग पढ़ेंगे Tejas Today : मुन्नी देवी | #NayaSaberaNetwork

  • समाचार-पत्र ने 12वें वर्ष में किया प्रवेश, अतिथियों ने किया विमोचन
  • पोर्टल ‘जौनपुर हब’ हुआ लांच, लोगों ने दी बधाई
अब E-Paper के माध्यम से भी लोग पढ़ेंगे Tejas Today : मुन्नी देवी | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाचार-पत्र समाज का दर्पण होता है। वर्तमान के हाईटेक युग में भी समाचार-पत्र का अपना अलग स्थान है तथा उसमें लिखी बातें विश्वसनीय मानी जाती हैं। उक्त बातें राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार-पत्र ‘तेजस टूडे’ के 11वें स्थापना दिवस समारोह में समाजसेविका मुन्नी देवी ने कही। उन्होंने कहा कि अब समाचार-पत्र के पाठकगण ई-पेपर के माध्यम से भी ‘तेजस टूडे’ डिजिटल फॉर्मेट में कहीं से भी पढ़ सकेंगे।
अब E-Paper के माध्यम से भी लोग पढ़ेंगे Tejas Today : मुन्नी देवी | #NayaSaberaNetwork

रविवार को नगर के नखास स्थित समाचार-पत्र के प्रधान कार्यालय पर आयोजित समारोह को वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद जायसवाल, शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी, भाजपा नेता इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, मान्यता प्राप्त पत्रकार संजय अस्थाना, तेजस टूडे के जिला संवाददाता अजय पाण्डेय सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि समाचार-पत्र समाज को सही दिशा दिखाने का काम करता है। इसके पहले समस्त अतिथियों का स्वागत समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने किया। तत्पश्चात् सभी ने 12वें वर्ष में प्रवेश करने वाले समाचार पत्र ‘तेजस टूडे’ का विमोचन किया। साथ ही पोर्टल ‘जौनपुर हब’ लांच किया गया। समारोह का संचालन महामहिम राज्यपाल से पुरस्कृत युवा पत्रकार अंकित जायसवाल ने किया।

अब E-Paper के माध्यम से भी लोग पढ़ेंगे Tejas Today : मुन्नी देवी | #NayaSaberaNetwork

इस अवसर पर अमर उजाला के ब्यूरो चीफ मनीष जायसवाल, शिराज-ए-हिन्द डॉट कॉम के फाउण्डर राजेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार विनोद यादव, तेजस टूडे (सा.) के जिला संवाददाता चन्द्र प्रकाश तिवारी, ओम प्रकाश जायसवाल, अकिंचन फाउण्डेशन के अध्यक्ष डा. अमरनाथ पाण्डेय, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल, शाकम्भरी सोंथालिया, दिनेश यादव फौजी, शिक्षक नेता मो. अब्बास, प्रकाश चन्द्र शुक्ल टिंकू, तेजस टूडे के नगर संवाददाता संजय शुक्ला, महेन्द्र प्रताप चौधरी, राजकुमार मौर्य, सम्पादक अजीत सोनी, श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद, वरिष्ठ पत्रकार दीपक चिटकारिया, जिला अपराध संवाददाता रमेश चन्द्र यादव, न्यायालय प्रतिनिधि महेन्द्र प्रजापति, सम्पादक शम्भू सिंह सोलंकी, पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी, अवधेश मौर्य, बबलू मौर्य, श्रीकांत श्रीवास्तव एडवोकेट, वरिष्ठ उद्घोषक दयाराम गुप्ता, मान्यता प्राप्त पत्रकार कृपाशंकर यादव, कौशलेन्द्र पाण्डेय, शिक्षक नेता धर्मेन्द्र यादव, अश्वनी सिंह, शादाब अख्तर, मुन्नू मौर्य, तनमय बरनवाल, संजय सेठ, वैभव जायसवाल, विवेक वर्मा, योगेश जायसवाल, प्रियांशू जायसवाल, मुम्बई से आये सूरज जायसवाल, नवीन नव दीप संस्था के अध्यक्ष राकेश निषाद, शैलेष निषाद सनी, मनोज निषाद, समाजसेवी सूरज विश्वकर्मा, अरविन्द निषाद, विवेक उपाध्याय, विपिन कुमार श्रीमाली, आदर्श प्रजापति, तेजस परिवार से तेजस्वी जायसवाल, तेजवी जायसवाल, तेजस जायसवाल सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत तेजस टूडे डॉट काम के संचालक दीपक जायसवाल ने किया। अन्त में तेजस टूडे के प्रबन्धक एवं विज्ञापन व्यवस्थापक शुभांशू जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

*Ad : SMART GARAGE अब गाड़ी की सर्विस आपके घर, आपके ऑफिस पर। प्रतिदिन पहले 10 गाड़ी की सर्विस बिल्कुल फ्री। CALL- 9793144316 गाड़ी सर्विस बुकिंग लिंक* - https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe5ksWOwUwxpDGK15IlEa18_e4lJaJINiKxvJ7kJFVyYjgddA/viewform
Ad

*Ad - Pizza Paradise | Wazidpur Tiraha Jaunpur | Order Now - 9519149797*
Ad


*Ad : भारत का सबसे विश्वसनीय ज्वेलर — तनिष्क शोरूम | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, जौनपुर 9554210903, 7309896302*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3gi8cbM
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534