नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। गोकुल घाट पुरानी बाजार में देव दीपावली महोत्सव का आयोजन संस्थाध्यक्ष दिनेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ जिसमें स्वच्छ के गोमती अभियान के तहत हजारों दीपों को जलाया गया तथा उसमें गंगा गोमती के गीत विद्वानों द्वारा किया गया तथा सरस्वती आरती भी किया गया तथा मां आदि गंगा की आरती उतारी गई। वहीं छोटे-छोटे बच्चों द्वारा घाट पर खूबसूरत रंगोली बनायी गयी जो आकर्षण का केंद्र रही। बाद में संस्था के पदाधिकारियों ने रंगोली बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।
कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार भव्य आयोजन नहीं किया जा सका लेकिन देव दीपावली महोत्सव के महासचिव मनीष गुप्ता तथा कार्यकारिणी सदस्य चंदन साहू, सनी शौर्य और कपिल चौधरी, संस्था के संरक्षक यादवेंद्र चतुर्वेदी ने भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देश सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आदि गंगा गोमती की महाआरती किया। इस दौरान श्रीकांत श्रीवास्तव अधिवक्ता/पत्रकार, कृष्णकांत, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार, सुनीता श्रीवास्तव, डॉ. अंजना श्रीवास्तव, महेश्वरी रवि सिन्हा एडवोकेट आदि सम्मानित लोगों ने गंगा आरती में भाग लिया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का आभार संस्था के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता समाजसेवी यादवेंद्र चतुर्वेदी ने व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/37qmD9w
0 Comments