- ट्रैक्टर छोड़ भाग निकला चालक
केके वर्मा
केराकत, जौनपुर। नगर के बाईपास मार्ग पर पड़ाव के पास ट्रैक्टर से कुचलकर आठ वर्षीय बालक की मौत हो गयी। बताते हैं कि मंगलवार को दिन में पौने दो बजे केराकत नगर निवासी शिवा मोदनवाल का बड़ा पुत्र विशाल मोदनवाल अपने छोटे भाई अनमोल मोदनवाल 8 वर्ष के साथ कोचिंग करके अनमोल को साइकिल पर आगे पर बैठाकर अपने पिता की दुकान गुप्ता भोजनालय पर जा रहा था। इसी दौरान तीव्र गति से पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने साइकिल में धक्का मार दिया जिसके चलते अनमोल 8 वर्ष ट्रैक्टर के चक्के के नीचे आ गया।
दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी और मृतक का बड़ा भाई विशाल मोदनवाल बाल बाल बच गया। दुर्घटना के बाद भीड़ ने जब दौड़ाया तो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3mv9bHY
0 Comments