नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के विश्वेश्वरैया हाल में सोमवार को नवागत विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
संकायाध्यक्ष प्रो. बीबी तिवारी ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने का संकल्प दिलाया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में प्रो. एके श्रीवास्तव विद्यार्थियों को अध्ययन के दौरान आने वाली समस्याओं से कैसे निबटा जाए के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. संदीप सिंह कोविड-19 शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में छात्रों को जागरूक किया।
चीफवार्डन राजकुमार ने कहा कि विद्यार्थी प्रतिदिन अपने क्लास में होने वाली पढ़ाई को घर जाकर दोहराएं जो भी समस्या उन्हें मिलती है अगले दिन कक्षा में उसका समाधान कर लें। इससे उन्हें परीक्षा के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी। चीफ प्राक्टर डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि सपनों को लेकर प्रवेश लिए हैं उसे पूरा करने के लिए अंतिम समय तक प्रयासरत रहें। इस अवसर पर डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. सुशील शुक्ला, मोहम्मद रेहान आदि ने विचार व्यक्त किए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/39Wmo8W
0 Comments