नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। आम आदमी पार्टी आटो-ई रिक्शा चालक प्रकोष्ठ ने रूट, पड़ाव और शहर के अन्दर से पड़ाव सम्बन्धित मांगों को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलकर पत्रक सौंपा। जिलाध्यक्ष कमलेश गिरि के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि नया फरमान जारी हुआ है कि हाई वे पर ई-रिक्शा नहीं चलेगी जो अच्छी बात है लेकिन पहले यातायात रूट बनाये व शहर के अन्दर से पड़ाव हटायंे और शहर के अन्दर से आटो व ई-रिक्शा आने-जाने का वनवे बनाया जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्यथा आटो व ई-रिक्शा वाले यातायात के खिलाफ आंदोलन के लिये बाध्य होंगे। पत्रक के माध्यम से यूनियन ने कहा कि जेसीज से पड़ाव हटाकर जलालपुर का जगदीशपुर फाटक के पास खाली जगह दिया जाय। मड़ियाहूं पड़ाव हटाकर ओवरब्रिज उस पार कर दिया जाय। शाहगंज पड़ाव जेसीज से हटाकर पाठक टंकी या चौकियां कर दिया जाय। सिपाह पड़ाव पाठक टंकी पर किया जाय। जफराबाद पड़ाव सद्भावना से हटाकर पानी टंकी ट्यूबवेल के पास कर दिया जाय। कोतवाली छबीलेपुर, मल्हनी, रामपुर को बेगमगंज पुरानी चुंगी के पार कर दिया जाय। पूर्वांचल पड़ाव उर्दू बाजार से हटाकर कुद्दूपुर कर दिया जाय। कजगांव पड़ाव लाइन बाजार कजगांव रोड पर किया जाय। इस अवसर पर शिवपूजन यादव, विजय प्रजापति, बृज कुमार प्रजापति, संजय मिश्रा, नाटे यादव सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3acgaC5
0 Comments