किसान दिवस का हुआ आयोजन | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद में 300 से ज्यादा सेंटरों पर सीएससी किसान दिवस का आयोजन हुआ एवं कृषि भवन से एक बाइक रैली का आयोजन किया गया  जिससे किसानों को फ़सल बीमा की उपयोगिता एवं कैसे वो अपने  फ़सल को फ़सल बीमा के माध्यम से सुरक्षित रख सकते है । इस मौके पर नगर के मियांपुर स्थित सीएससी अकेडमी साइबर इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी एवं जौनपुर  सभी कॉमन सर्विस  सेंटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का सजीव प्रसारण किया गया। जिसमें  प्रधामनमंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि का तीसरा क़िस्त किसानों को ट्रांसफर किया गया, इस अवसर पर प्रधानमंत्री  के द्वारा किसानों से वार्तालाप किया गया एवं पूछा गया कि वो इस प्रधानमंत्री संम्मान निधि के धनराशि ला कैसे उपयोग करते है। प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों को ऑर्गेनिंक खेती के बारे में बढ़ावा देने को कहा गया और उन्होंने बताया कि अगली कृषि क्रांति ओर्गेंगिक खेती ही है। प्रधामनमंत्री के द्वारा किसानों को फ़सल की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा से जुड़ने को कहा गया। जौनपुर जिले की जिला समन्वयक हर्ष नारायण सिंह ने बताया कि कोई भी किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा के माध्यम से मामूली प्रीमियम राशि मे सुरक्षित कर सकता है। अगर किसान को अपने फ़सल का उचित मूल्य नहीं मिलता तो वो कॉमन सर्विस सेंटर पे जा के CSC स्टोर के माध्यम से अपने फ़सल का उचित मूल्य भी पा सकता है उन्होंने बताया कि किसान CSC सेंटर पर जा के अपने फसल को ऑनलाइन माध्यम से बेच सकते है एवं उचित मूल्य पा सकते है।

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3nQt0tJ
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534