नया सबेरा नेटवर्क
विपिन मौर्य एडवोेकेट
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर में एक बैंक संचालक ग्रुप आफ अरुण दुबे के सेण्टर पर नियमों को तोड़ते हुये अवैध तरीके से आधार सुधार का कार्य किया जा रहा है। बताया जाता है कि सीसीएससीई गवर्नेंस संस्था के तरफ से कुछ चुनिंदा लोगों को कड़े नियमों के साथ आधार संशोधन का कार्य दिया गया है जिसमें बहुत सारी सेकुरिटी और नियमों का पालन करने का बंधन किया गया। जिसका सेण्टर चालू किया गया है, वहीं पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कार्य करें एवं अपने सुनिस्चित स्थान से कहीं इधर-उधर मशीन न लेकर जायं और न ही सुनिश्चित स्थान के अलावा आधार बनाये। इसके लिए नेटवर्क के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था की गई है परन्तु आधार मशीन नम्बर 02861 जिसका सुनिश्चित स्थान समाधगंज बाजार में है, संचालक द्वारा नेट से छेड़छाड़ करके अपना आधार सुधार केंद्र नगर के ए ग्रुप आफ अरुण दुबे के सेंटर पर लाकर नियमों के विरुद्ध आधार सुधार केंद्र चलाता है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WNnrQU
Tags
recent